राजस्थान
राज्य में महाविद्यालय
कॉलेज शिक्षा
विभाग की स्थापना
1958 में महाविद्यालय
शिक्षा एवं प्रशासन
के विकास हेतु
की गई। वर्ष 1958 में सिर्फ 40 महाविद्यालय
इसके अन्तर्गत
थे जिनमें 24 राजकीय 13 अनुदानित 3 गैर अनुदानित
थे। निदेशालय
कॉलेज शिक्षा, जयपुर के माध्यम
से राज्य में
कॉलेज शिक्षा
का प्रबन्धन
किया जाता है।
विभाग
राज्य में उच्च
शिक्षा के गुणात्मक
व संख्यात्मक
विकास में महत्वपूर्ण
भूमिका निभा
रहा है।
विभाग के महत्वपूर्ण
कार्य
1 राजकीय
महाविद्यालयों
का संचालन ।
2 राजकीय
क्षेत्र में
नये महाविद्यालय
खोलना।
3 अनुदानित
संस्थानों को
अनुदान प्रदान
करना।
4 निजी महाविद्यालयों
को स्थाई व अस्थाई
अनापत्ति प्रमाण
पत्र जारी करना।
5 विद्यार्थियों
को छात्रवृत्ति
का वितरण करना।
6 राज्य
में उच्च शिक्षा
की गुणवत्ता
को सुनिश्चित
करना।
निदेशालय
द्वारा राजकीय
महाविद्यालयों
को बजट वितरण
एवं इसके नियन्त्रण, सेवा सम्बन्धी
कार्य किये जाते
हैं। इसके
अतिरिक्त वित्तीय
वर्ष 2011-12 तक 71# गैर राजकीय
महाविद्यालय
को अनुदान देने
का कार्य भी किया
जाता रहा है।
निदेशालय
महाविद्यालयों
के विकास सम्बन्धी
कार्यों के लिए
यू.जी.सी. से अनुदान
दिलवाने एवं
विभिन्न कार्यक्रमों
के लिए जैसे राष्ट्रीय
सेवा योजना, स्काउट, युवा विकास
कार्यक्रम इत्यादि
के संचालन में
मदद करता है।
अकादमिक, कान्फ्रेंस
एवं सेमीनार
आदि के आयोजन
हेतु भी अनुमति
एवं अनुदान दिलवाता
है। राज्य में
संचालित होने
वाली पुनश्चर्या
कार्यक्रम एवं
अन्य अकादमिक
कार्यक्रमों
हेतु व्याख्याताओं
के नामांकन करने
का कार्य भी आयुक्तालय
द्वारा किया
जाता है।
निदेशालय
6 सम्बद्धक विश्वविद्यालयों
से सम्बद्ध निजी
महाविद्यालयों व राजकीय महाविद्यालयों
का नियमन-प्रबन्धन
करता है।
≠ सत्र
2010-11 में
अनुदानित संस्था
नेहरू मेमोरियल
कॉलेज, हनुमानगढ़
को सशर्त राज्याधीन
लेने के आदेश
जारी किए गए
-------------------------------------------------------------------------
संगठनात्मक
संरचना
निदेशालय
कॉलेज शिक्षा
सचिवालय के स्तर
के प्रमुख शासन
सचिव, उपशासन
सचिव व सहायक
सचिव और ओ एस डी
के द्वारा नियन्त्रित
किया जाता है।
निदेशालय
कॉलेज शिक्षा
का मुख्य अधिकारी
निदेशक स्तर
(आई. ए. एस.) होता
है। विभाग में एक अतिरिक्त
निदेशक (आर. ए. एस.),
4 संयुक्त
निदेशक (स्नातकोत्तर
प्राचार्य), 3 उपनिदेशक (स्नातक
प्राचार्य), व 11 सहायक निदेशक
हैं। विभाग को
6 संभागों में
बांटा
गया है। विभाग
के क्षेत्रीय
कार्यालय, अजमेर, जोधपुर, उदयपुर, बीकानेर, कोटा व जयपुर
में हैं। विभाग
में वित्तीय
सलाहकार/मुख्य
लेखाधिकारी व
डी.एल.आर. का भी
पद है।
|